राजस्थान में किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, वजह सामने आई तो लोग हुए हैरान

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की है। इस घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के सरदारगढ़िया गांव की है, जहां कर्ज से परेशान किसान जगदीश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान जगदीश ने दिसम्बर 2014 में आईसीआईसीआई बैंक से 3 लाख 85 हजार का कर्ज लिया था और कर्ज की किश्त ना चुकाने पर अब कर्ज बढ़कर करीब 5 लाख रुपये हो चुका था। किसान कर्ज ना चुका पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान था। इसी वजह से उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे मृतक किसान के परिजनों को सौंप दिया है।