ऐश्वर्या ब्लैक ड्रेस में ढा रही हैं कहर

खबरें अभी तक। मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी के स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। इसी इवेंट से ऐश्वर्या की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इस इवेंट में ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें उनसे नजरें हटाना जरा मुश्किल सा हो रहा था। साथ ही रेड कलर की लिपस्टिक उनके इस लुक को और ज्यादा कातिलाना बना रही थी।

इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या ने  सफेद रंग का गाउन भी पहना हुआ है। इस लुक को सपोर्ट करने के लिए ऐश्वर्या ने हाई हील्स का सहारा लिया। तस्वीरों में साफ ही कि ऐश्वर्या ने घड़ी की ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए जमकर पोज दिए हैं।

बताते चलें कि ऐश्वर्या इन दिनों अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ सिडनी में ही हैं। 5 फरवरी को वो अभिषेक बच्चन का जन्मदिन मनाने के बाद भारत वापस आएंगी।