डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में अब नेटवर्क की नहीं होगी समस्या

ख़बरें अभी तक: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में अक्सर नेटवर्क की समस्या रहती थी तथा दैनिक कामकाज भी प्रभावित होता था। विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों से आये आयुष्मान व् हिमकेयर कार्ड धारक मरीजों को अपलोड धीरे होने के कारण बहुत परेशान होना पड़ता था तथा कई बार दो दिन भी लग जाते थे। कॉलेज प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए अब बीएसएनएल  से 97 हजार वार्षिक सालाना लीज लाइन से जुड़कर इस समस्या का समाधान किया है। अब इस इंटरनेट से जुड़ने पर कॉलेज में स्वास्थय कार्ड बनाने में आसानी होगी क्योंकि इस इंटरनेट की स्पीड अधिक है व् अपलोडिंग जल्दी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से कॉलेज इंटरनेट की कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहा था व् दूरदराज के क्षेत्रों से आये मरीज परेशान हो रहे थे। लेकिन अब 4  एमबीपीएस  की स्पीड से इंटरनेट चल रहा है जिससे आयुष्मान व् हिमकेयर कार्ड विंडो पर मरीजों की लाइने कम हो गयी हैं। कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डी डी शर्मा ने बताया कि कॉलेज में अब नेटवर्क की समस्या खत्म हो गयी है व् बीएसएनएल का फाइबर लिया गया है जिससे अब कनेक्टिविटी बढ़ गयी है व् आयुष्मान कार्ड व् हिमकेयर कार्ड बनाने में ज्यादा समय नहीं लग रहा है इससे लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है।