उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, तीनों दलों ने लगाई नाम पर मुहर

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक खत्म होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना,एनसीपी व कांग्रेस में सहमति बन गई है. इसके साथ ही तीनों दलों ने सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा दी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की शुक्रवार को चली लंबी बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया. इस बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कल ही तीनों दलों की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. पवार ने आगे कहा कि कल यह तय किया जाएगा कि राज्यपाल से इस बारे में मिलकर सरकार बनाने का दावा कब पेश करना है. बैठक में शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और संजय राउत जबकि कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण आदि मौजूद थे. एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल और अजित पवार ने मंथन में हिस्सा लिया.