नालागढ़: कॉलेज में दिव्यांगों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बरें अभी तक: नालागढ़ के पीजी कॉलेज के ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन दिव्यांग द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से 30 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और प्रतियोगिता में अपना जोहर भी दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान भिवानी में होने जा रही नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और 16 खिलाड़ियों की टीम बनाकर उन्हें भिवानी में खेलने का मौका मिलेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ियों में उत्साह है और इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उन्हें भिवानी में होने जा रही नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं और उन्हें भी खेलने का मौका दिया जा रहा है। ताकि वह भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।