सोनिया के आवास पर महाराष्ट्र के लिए मंथन, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और एके एंटनी मौजूद

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है. सोमवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर बड़ी बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और एके एंटनी शामिल हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस व एनसीपी गहरा मंथन कर रही है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार जब मंगलवार को संसद भवन में पहुंचे, तो उनसे महाराष्ट्र के मुद्दे पर सवाल दागा गया. जवाब में शरद पवार ने कहा, ‘जिनको सरकार बनानी है उनसे पूछो’, पिछले 24 घंटे में शरद पवार का ये दूसरा ऐसा बयान है जो सरकार बनाने की कोशिशों को झटका देता है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. संजय राउत बोले कि भाजपा ने हमें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि ये पक्का है कि शिवसेना ही राज्य में सरकार बनाएगी. शरद पवार को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार को समझने में कई जन्म लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि पवार साहेब का कद बड़ा है, प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर सकते हैं. संदय राउत ने कहा कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी. संजय राउत ने बयान दिया कि मुझे शरद पवार पर कोई शक नहीं है, दिसंबर के पहले हफ्ते में हम सरकार बनाएंगे.