अतिथि अध्यापको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

खबरें अभी तक। करनाल में एक फिर से अतिथि अध्यापको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। लेकिन इस बार प्रदेश के अतिथि अध्यापक दो गुटों में बट गए है और दोनों ही गुट सरकार से एक ही मांग कर रहे है की सरकार अतिथि अध्यापको को नियमित कर अपना वादा पूरा करे।

अतिथी अध्यापको के एक गुट ने करनाल की मानव सेवा संघ में प्रेस वार्ता कर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया और सरकार को चेतवानी दी की अगर 10 फरवरी तक सरकार हमारी मांगे नही मानती है।

तो 11 फरवरी को हम करनाल में महा रैली करेंगे और उस रैली में महिला अतिथि अध्यापक अपना मुंडन करवा कर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करेगी।

वही दूसरे गुट ने करनाल की सडको पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए सीएम कैम्प कार्यलय का घेराव कर अपना धरना फिर से शुरू कर दिया है।