महंगाई ने मचाया कोहराम, बिगाड़ा रसोई का बजट

ख़बरें अभी तक: बढ़ती महगांई से आज ग्राहक हो या विक्रेता हर कोई परेशान है। क्योंकि जहां एक तरफ जाड़े में सब्जियों के दामों में कमी आनी की ग्राहक उम्मीद लगाते है वहीं दूसरी तरफ इस महंगाई के कारण उनकी सभी उम्मीद पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। हर महिला का सिर्फ एक ही कहना है कि रसोई का बजट बिल्कुल बिगड़ गया है। आज जहां मंडियों में सब्जियों के दामों में लगातार उछाल आ रहा है। बताया जा रहा है कि सब्जियों की महंगाई इसलिए है क्योकि आवक कम है और मांग ज्यादा। कई फसल कम हुई है तो कई सप्लाई कम हुई है। दुकानदार से लेकर खरीददार तक बहुत परेशान है। आम लोगों के साथ होटल चलाने वाले लोग भी बेहद परेशान है। प्याज, टमाटर के बिना खाने का तो मानों जाएका बिगड़ गया है और लोग बिना जाएके का खाना खाने को मजबूर है।

प्याज-100 रूपये किलो
टमाटर- 60 रूपये किलो
आलू- 50 रूपये किलो
मटर- 80 रूपये किलो