भिवानी में डेंगू का कहर, बढ़ती जा रही डेंगू के मरीजों कि संख्या

ख़बरें अभी तक: भिवानी में इन दिनों डेंगू के मरीजों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भिवानी के अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे है और इलाज करवा रहे है। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू के मरीज इन दिनों भिवानी के सामान्य हस्पताल में लगतार आ रहे है। हाल में 3 मरीज सामान्य अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज भिवानी के सामान्य अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सघुबीर शिडिल्य कर रहे है। डॉ का कहना है कि ये बीमारी मच्छर से फैलती है इसलिए सभी को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। अस्पताल में इलाज करवा रहे डेंगू पीड़ितों का कहना है कि उन्हें बुखार हुआ और शरीर पर रेशेष होने लगे थे। उन्होने बताया कि प्लेटल्स कम होने लगे।

यहां सामान्य हस्पताल में भर्ती  होकर इलाज करवा रहे है। भिवानी के सामान्य हस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर चिकित्सक रघुबीर शाडिल्य  का कहना है कि ये बीमारी मच्छर के काटने से होती है। उन्होंने बताया कि अपने आसपास सफाई रखे और ध्यान रखे कि पानी जमा न हों। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से व्यक्ति के प्लेटल्स कम हो जाती है और खतरे में हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर बुखार हो तो तुरंत इलाज करवाये। डॉ रघुबीर का कहना है कि सामान्य हस्पताल में सभी प्रकार की व्यवस्थायें की गई है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजो के खून की जांच समय समय पर की जाती है ताकि जानकारी रहे कि कही किसी की प्लेटल्स कम तो नही हो रही है। उन्होने बताया कि ठीक होने पर अपने खाने पीने का ध्यान रखे।