महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिफारिश पर लगाई मुहर

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में राज्यपाल की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन लगाने पर मुहर लगा दी है. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी खेल में अब एक नया मोड़ सामने आया है. महाराष्ट्र में अभी तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है. राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी.पंजाब के दौरे पर गए राष्ट्रपति जैसे ही दिल्ली लौटे उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति शासन की भेजी गई सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर से बरकरार राजनीतिक अनिश्चितता का फिलहाल पटाक्षेप हो गया है.