महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला और उलझा, बीजेपी ने राज्यपाल से कहा हम अकेले नहीं बना सकते सरकार

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मामला उलझता ही दिख रहा है. बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि वो महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल अपने विधायकों के साथ बैठक की और उसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को पेंच फंसा हुआ है. शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए अब तैयार नहीं दिखाई दे रही है और अपनी शर्त को लेकर अड़ी हुई है. ऐसे में अब शिवसेना कांग्रेस का समर्थन लेकर सरकार बनाने का भी फैसला ले सकती है. बीजेपी ने कहा, ‘शिवसेना ने कहा कि जनादेश गठबंधन के लिए था और शिवसेना सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए हमने राज्यपाल को बताया है कि हम सरकार नहीं बना पाएंगे.’