अयोध्या फैसले पर ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर भड़के महंत नरेंद्र गिरी

 ख़बरेें अभी तक। बीते शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने सबसे पुराने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दी। कई दिग्गजों ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले का स्वागत किया तो कई नेताओं ने इस फैसले पर नाराजगी भी जताई।

इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आए बयान को लेकर संत समाज में उबाल बना हुआ है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला न मानना राष्ट्रद्रोह है।

उन्होंने कहा है कि ओवैसी भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। अगर ओवैसी को भारत में अच्छा नहीं लगता है तो उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवैसी अगर इस तरह की भाषा का दोबारा प्रयोग करेंगे तो साधु संत समाज और अखाड़ा परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।