हिमाचल में सफेद चादर से ढके पहाड़, प्रदेश में ठंड का कहर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में दो दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम साफ हो गया. पिछले दिनों हुई बर्फबारी से हिमाचल की पहाड़ियां सफेद नजर आ रही है. बीते दो दिनों में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 120 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके चलते रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बंद होने से जनजातीय क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के चलते हिमाचल में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट ले सकता है. हिमाचल के कुल्लू-मनाली , लाहौल स्पति, किन्नौर सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है. खराब मौसम के चलते जनजातीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाके देश-दुनिया से कट गए हैं. दर्जनों पर्यटक वाहन, राशन-तेल, सेब और आलू बीज से लटे ट्रक फंसे हुए हैं.