सुप्रीम कोर्ट का जवाब आने के बाद AIMIM चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने जानिए क्या कहा

ख़बरें अभी तक। अयोध्या पर फैसला आने के बाद, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे अयोध्या पर फैसले से सहमत नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम पक्ष अपने कानूनी हक के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष अपने लिए अपने पैसे से मस्जिद बना सकता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च जरूर है, लेकिन अचूक नहीं है।

वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि हर किसी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। हर किसी को फैसला मानना चाहिए। देश में सद्भाव बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मानता हूं कि राम हर धर्म और जमीन पर हैं. मंदिर एकता का शानदार उदाहरण बनना चाहिए। फैसले के बाद हमें एक नए कल की शुरुआत करनी होगी’।