अयोध्या विवाद: यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

ख़बरें अभी तक। अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा । इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, जम्मू और कर्नाटक में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज शनिवार से सोमवार तक तीन दिन बंद रहेंगे। वहीं इस फैसले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में भी सभी निजी स्कूलों को बंद रखने की सलाह दी गई है और सभी सरकारी स्कूल महीने का दूसरी शनिवार होने की वजह से वैसे ही बंद रहेंगे।

बता दें कि अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को 40 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध में कानून-व्यवस्था की व्यवस्था पर चर्चा की। बेंच के अन्य सदस्य जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नाज़ेर हैं।