18 साल, 2 महीने और 26 दिनों की उम्र में वर्ल्ड कप दिलाने वाले पृथ्वी शॉ हैं सबसे कम उम्र के कप्तान

खबरें अभी तक। अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप भारत के नाम हो चुका है. पूरे देश को गर्व से भर देने वाली टीम की हर ओर चर्चा है. पर इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की भी चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चौथी बार इस बड़े खिताब पर भारत का नाम दर्ज करवाने वाली टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की उम्र सिर्फ 18 साल, 2 महीने और 26 दिन है. वो ये खिताब जिताने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये तमगा ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के कप्तान मिचेल मार्श के पास था.

फाइनल मुकाबले में टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पृथ्वी अंडर-19 का खिताब जिताने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. पृथ्वी ने ये कारनामा महज 18 साल, 2 महीने और 26 दिनों की उम्र में ही कर दिखाया है. जबकि मार्श ने साल 2010 में जब ये खिताब जीता था तब उनकी उम्र 18 साल, 3 महीने 12 दिन थी.इस लिहाज से पृथ्वी अब दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनाया है.ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उनसे पहले विराट कोहली, मोहम्मद कैफ और उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में ये खिताब जीता था, लेकिन वो उम्र से जुड़े इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए थे.