हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर हाईकमान का कड़ा रूख, 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद हाईकमान ने रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि हिमाचल में हुए धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस को मिली हार के बाद एआईसीसी सचिव और पार्टी की प्रभारी रजनी पाटिल ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है. कमेटी को यह रिपोर्ट 10 दिनों में हाईकमान के सामने प्रस्तुत करना होगा.धर्मशाला उप चुनाव के तुरंत बाद पार्टी प्रत्याशी विजय इंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस कमेटी और पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रचार में कोताही की है. इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कार्रवाई करते हुए धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. इसी तरह से माना जा रहा है कि पच्छाद विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर के प्रचार से भी कुछ नेता और कार्यकर्ता कटे रहे.