श्याओमी ने भारतीय बाजार उतारा अपना नया प्यूरीफायर 3, ये है इसकी शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया एमआई एयर प्यूरीफायर 3 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्यूरीफायर को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब देश की राजधानी के साथ कई शहर प्रदूषण की समस्या से का सामना कर रहे हैं। इस प्यूरीफायर में हेपा (HEPA) क्लास 13 फिल्टर के साथ OLED टच डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इससे पहले श्याओमी का Mi एयर प्यूरीफायर 2S सफल रहा है।

Mi एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इस प्यूरीफायर को Mi.com के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते है। इसकी ओपन सेल 7 नवंबर से शुरू की जाएगी। इसे व्हाइट कलर के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी ने अपने प्यूरीफायर 2C की कीमत 6,499 रुपए और Mi प्यूरीफायर की कीमत 8,999 रुपए कर दी है।

अगर बात करें इसके खास फीचर्स की तो इस प्यूरीफायर में ट्रिपल लेयर फिल्टरेशन सिस्टम दिया है। जिसमें प्राइमर फिल्टर, हेपा क्लास 13 फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर शामिल है। ये 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे CADR (क्लियर एयर डिलिवरी रेट) देता है। ये देखने में Mi एयर प्यूरीफायर 2S  की तरह ही है। इसे Mi होम ऐप से कनेक्ट करके भी यूज कर सकते है। ये गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा को सपोर्टिव है।