बहादुरगढ़ और झज्जर कोर्ट में आज वकीलों का वर्क सस्पेंड,वकील आज कोर्ट में किसी भी मामले की नहीं कर रहे पैरवी

ख़बरें अभी तक: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकीलों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में आज हरियाणा की लगभग तमाम बार एसोसिएशन हड़ताल पर हैं। वकीलों द्वारा 1 दिन का वर्क सस्पेंड किया गया है। झज्जर और बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन भी वकीलों के साथ हुई मारपीट के विरोध में आज हड़ताल पर हैं। झज्जर और बहादुरगढ़ कोर्ट में आज वकील किसी भी केस की पैरवी करने के लिए कोर्ट के अंदर नहीं जा रहे हैं। सभी वकील शांतिपूर्ण कोर्ट परिसर में बैठे हुए हैं। बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज और गोली चलाना लोकतंत्र की हत्या है।

इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकील और पुलिस वालों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसने बाद में बड़े संघर्ष का रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पुलिस वालों ने वकीलों पर लाठीचार्ज भी किया और उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए गए। अब पंजाब एवं हरियाणा बार एसोसिएशन वकीलों के साथ खड़ी हो गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।