भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद

ख़बरें अभी तक। मनाली: हिमाचल के रोहतांग दर्रे में भारी बर्फबारी के कारण मनाली लेह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। अब मौसम साफ होने के बाद ही दोबारा वाहनों के लिए हाईवे को खोला जाएगा। वहीं अब बढ़ती ठंड के कारण रोहतांग दर्रे समेत आस-पास के क्षेत्रों में पानी का जमना शुरु हो चुका है। बता दें कि घाटी में इस बार अक्टूबर से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

इस सीजन की बर्फबारी में पिछले महीने रोहतांग दर्रे को दो बार बंद करना पड़ा था। प्रशासन ने पर्यटकों और आम जनता से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति खराब मौसम के दौरान दर्रे की तरफ का रुख न करे। गुलाबा बैरियर में तैनात जवानों को भी आदेश दिए गए हैं कि खराब मौसम वाले दिनों में किसी भी वाहन को बैरियर से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाए।