कमलेश तिवारी हत्याकांड : कातिलों को पिस्टल मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबरें अभी तक। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आया है। इस हत्याकांड में उत्तरप्रदेश पुलिस एटीएस और गुजरात एटीएस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा करते हुए यूपी एटीएस और गुजरात एटीएस ने मिलकर कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसी ने कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कथित रूप से हत्या के आरोपियों को मुहैया कराई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हथगांव फतेहपुर निवासी युसूफ खान के तौर पर हुई है।

हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी अशफ़ाक और मोईनुद्दीन ने पिस्टल के लिए यूसुफ खान से संपर्क किया था । आरोपी से संपर्क के बाद युसूफ ने ही सूरत में हत्यारों को पिस्टल मुहैया कराई थी। फिलहाल पुलिस ने युसूफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।