जींद के नागरिक अस्पताल में मरीजों को अब मुफ्त डेंगू टैस्ट की सुविधा होगी उपलब्ध

ख़बरें अभी तक: डेंगू टैस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल प्रशासन को ऐलिसा रीडर एंड वाशर नामक मशीन मंगाई गई है। इस मशीन के माध्यम से डेंगू टैस्ट की रिपोर्ट मात्र चार से छह घंटे में ही उपलब्ध होगी। इस मशीन को अस्पताल में इंस्टॉल कर आज सीएमओ डा. शशिप्रभा अग्रवाल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला द्वारा इसकी विधिवत शुरूआत की गई। इससे पहले अस्पताल में डेंगू टैस्ट मैन्युअल तौर पर किया जाता था। मैन्युअल रिपोर्ट के लिए मरीजों को काफी इंतजार भी करना पड़ता था। ऐसे में नागरिक अस्पताल को आधुनिक मशीन की जरूरत थी। नागरिक अस्पताल में इस मशीन से  डेंगू जांच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी।

अगर किसी व्यक्ति को डेंगू बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो वो तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल में आकर डेंगू की जांच करवा सकता है। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को पर्ची खिड़की से उपचार को लेकर पर्ची कटवानी होगी और उसके चिकित्सक से परामर्श कर उसका डेंगू का टैस्ट होगा। नागरिक अस्पताल के लैब टैक्नीशियन राजबीर बताया कि इस मशीन में पीड़ित का बल्ड सैंपल लेकर डाला जाएगा और दो तरह की रिपोर्ट डेंगू एंटीजन व डेंगू एंटीबोडीज उपलब्ध होगी। दोनों ही रिपोर्ट चार से छह घंटे के बीच पीडि़त को उपलब्ध होगी।