महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना में CM पद पर फंसा पेंच, बीजेपी सांसद ने किया ये दावा

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज होती हुई नज़र आ रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों पार्टियों की तरफ से बयानबाजी हो रही है. बतातें चले कि पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50-50 फॉर्मूले में CM पद के दावे को ठुकराया, फिर शिवसेना के संजय राउत ने पलटवार किया. अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय काकडे ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि शिवसेना के करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जो उनके साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं. बता दें कि शिवसेना के कुल 56 ही विधायक इस बार चुनकर आए हैं. हरियाणा में बीजेपी ने गठबंधन करके सरकार बेशक बना ली हो लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी सरकार बनाने को पेंच फंसा हुआ है.गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को कुल 161 सीटें मिली हैं, इनमें से 105 बीजेपी और 56 शिवसेना के पास हैं.