होली के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तौफा…

खबरें अभी तक। त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ऐसे में जिन रेल यात्रियों को अबतक ट्रेन में कंफर्म सीट न मिल सकी हो उनको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यात्रियों की सहूलियत और परिवहन की अधिक मांग को देखते हुए रेलवे होली के अवसर पर 22 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. हिंदुओं के त्योहार होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है.

  • बता दें कि ट्रेन संख्या 02171 और 02172 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जम्मू तवी तक चलेगी.
  • वहीं, अगला मार्ग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से लखनऊ तक होगा। इसके अलावा इस मार्ग पर दो साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी चलेगी। दो दिन यानी 27 फरवरी और 6 मार्च को ट्रेन संख्या 02011 दोपहर करीब 2:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02012 साप्ताहिक विशेष लखनऊ से 28 फरवरी और 27 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी।
  • तीसरा रूट लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक का होगा. इस रूट पर भी दो साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी. पहली ट्रेन (01017) 27 फरवरी और 6 मार्च को सुबह 7:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. वहीं दूसरी ट्रेन (01018) 28 फरवरी और 7 मार्च को सुबह 5:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
  • दो साप्ताहिक विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस और करमाली के बीच भी चलेगी. ट्रेन नंबर 01145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 2 मार्च और 30 मार्च को 1.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.00 बजे करमाली पहुंचेगी. दो मार्च और 30 मार्च को को ट्रेन नंबर 01146 दोपहर 2 बजे करमाली से चलेगी और अगले दिन 12:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

  • पांचवां मार्ग लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड के बीच होगा. पांच मार्च और दो अप्रैल को ट्रेन नंबर 01137 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1:10 बजे प्रस्थान करेगी और सावंतवाड़ी 10:30 बजे पहुंचेगी. वहीं, पांच मार्च और दो अप्रैल को ट्रेन संख्या 01138 सावंतवाड़ी रोड से चलेगी और अगले दिन 12:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
  • अंतिम मार्ग पुणे से पटना तक का होगा. इस रूट पर दो साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी. 26 फरवरी और पांच मार्च को ट्रेन नंबर 01347 पुणे से रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी और पटना में तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना से 28 फरवरी और सात मार्च को सुबह 5:45 पर ट्रेन नंबर 01348 रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • होली पर घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ होती है. इसी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा. 16 फरवरी को रामनगर से हावड़ा के लिए साप्ताहिक ट्रेन का वाया गोरखपुर संचालन होगा. विशेष होली स्टेशन ट्रेन 05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल वीकली ट्रेन रामनगर से 16 व 23 फरवरी तथा दो व नौ मार्च को चलेगी. वहीं 05008 हावड़ा-रामनगर स्पेशल ट्रेन 18 व 25 फरवरी तथा चार व 11 मार्च को चलाई जाएगी.