इन्वर्ट्स मीट के लिए सरकार की व्यापक तैयारी, 2 नवंबर से धर्मशाला बनेगा सरकार और आला अधिकारियों का अड्डा

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के बहुप्रतीक्षित ग्लोबल इंवेसर्ट्स मीट को लेकर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने लक्ष्य से ज्यादा निवेश हासिल करने का दावा किया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले लंबे अरसे से सरकार और पूरा प्रशासनिक अमला इस मीट को सफल बनाने के लिए पूरी शिद्दत से जुटे हुए है और उम्मीद है कि सभी की मेहनत ज़रूर सफ़ल होगी। विक्रम सिंह ने कहा कि अभी तक जितने एमओयू साईन हुए है उससे कहीं अधिक निवेश आएगा और सरकार इसके लिए किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रही।

देश से ही नहीं विदेशों से भी हिमाचल में निवेश आएगा और प्रदेश के विकास को लेकर जो वादे जनता से किये है उनको पूरा करने में ज़रूर कामयाबी मिलेगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि अभी उप चुनावों में मिली जीत से सरकार खुश है और सरकार पर जनता की उम्मीदों पर  खरा उतरने का ज़िम्मा रहेगा।विपक्ष के चुनावों में धनबल के इस्तेमाल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप को सिरे से नकारते हुए उद्योग मंत्री ने भ्रामक प्रचार बताया और प्रदेश के लोगों के बड़ी जीत कें लिये आभार जताया ।