हरियाणा चुनाव : भाजपा कल राज्यपाल से मिलकर पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

ख़बरें अभी तक । हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के बाद सियासी पारा चढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचे. इसी बीच नई सरकार के गठन के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच दिल्ली पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा में एकबार फिर भाजपा ही सरकार बनाने जा रही हैं. बता दें कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 6 और सीटें की जरूरत है. सरकार बनाने के लिए भाजपा को निर्दलीय विधायक समर्थन दे सकते है.हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर चर्चा के बीच निर्दलीय विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. निर्दलीय विधायक आज भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं. वह नई दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से धीरे-धीरे मिलने पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा से मिलने वालों में गोपाल कांडा समेत 7 निर्दलीय विधायक हैं.भाजपा के अनिल जैन ने हरियाणा में सरकार के गठन को लेकर कहा है कि चंडीगढ़ में कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी. कल ही विधायक दल का नेताचुना जाएगा। उसके बाद हम हरियाणा में सरकार बनाने के लिए गवर्नर से मुलाकात करेंगे.