हरियाणा कांग्रेस खेमें में उठापटक तेज, सोनिया गांधी ने हुड्डा को दिया फ्री हैंड

ख़बरें अभी तक: हरियाणा के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि जेजेपी कहीं न कहीं सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं कांग्रेस भी सरकार बनाने के लिए सिर पैर का जोर लगा रही है और लगातार दुष्यंत चौटाला से संपर्क साधने में लगी है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बातचीत करते हुए हुड्डा को सरकार बनाने के लिए फ्री हैंड दे दिया है। वहीं, बीजेपी भी जेजेपी को मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है। रूझानों को लेकर तो ऐसा लग रहा है कि सत्ता की चाबी जेजेपी के पास है और वो तय करेगी किसकी सरकार बनेगी किसकी नहीं।