सोनीपत के बिट्स कॉलेज में रखी गई 6 विधानसभाओं की ईवीएम मशीन

खबरें अभी तक। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन मतगणना के लिए रखी जा चुकी हैं। जिसके बाद सबसे पहले हरियाणा के झज्जर और फिर देर रात सोनीपत में हंगामा हुआ और प्रशासन पर सुरक्षा में कोताही बरतने के आरोप लगे। वहीं अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन और अधिकारियों पर विश्वास नहीं रहा है और सोनीपत के गांव मोहाना में स्थित बिट्स कॉलेज में खुद पहरेदारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि सोनीपत से विधानसभाओं के ईवीएम मशीन बिट्स कॉलेज में रखी गई है। वहीं यहां पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने खुद कर वहां पहरेदारी दे रहे है।

आपको बता दें कि झज्जर में और सोनीपत में हंगामा हुआ है उसके बाद यह खुद यहां पर पहरेदारी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं के अनुसार उन्हें प्रशासन पर भरोसा है। लेकिन सरकार पर नहीं है बीजेपी कुछ भी करवा सकती है। इसलिए वह खुद गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं और जब तक काउंटिंग शुरू नहीं होती है वह खुद यहां पर पहरेदारी देंगे।