हिमाचल में मौसम ले सकता है करवट, मंगलवार को कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मंगलवार से मौसम अपना करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई कई भागों में मंगलवार से बारिश के आसार हैं. वहीं 24 अक्तूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. बारिश होने के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने के भी आसार बढ़ गए है. उधर, चोटियों पर जारी बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है. रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1, कल्पा में 3.0 और मनाली में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.