विश्व सैन्य खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय मुक्केबाज दुर्योधन और जयदीप

ख़बरें अभी तक: भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को भी अपने मुकाबले जीते। भारतीय मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और जयदीप (75 किग्रा) ने सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन नेगी ने मिस्र के हिकाल मोहम्मद को 5-0 से और जयदीप ने तकनीकी आधार पर कतर के नबाह अहमद को पराजित किया। भारत ने इन खेलों की नौ स्पर्धाओं -तीरंदाजी, मुक्केबाजी, गोताखोरी, आधुनिक पेंटाथलान, निशानेबाजी, ट्रैक एवं फील्ड, जिम्नास्टिक्स और टेनिस में 54 प्रतिभागियों का दल भेजा है। भारत ने 2015 चरण में छह पदक जीते थे।