छत्तीसगढ़ में अब नहीं बिकेंगे स्टीकर लगे हुए फल, ये है बड़ी वजह

खबरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में अब स्टीकर लगे हुए फल नहीं बिकेंगे। क्योकिं फलों के ऊपर स्टीकर चिपकाने पर छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्टीकर में लगने वाले गोंद का लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर का हवाला देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फलों के ऊपर स्टीकर चिपकाने पर प्रतिबंध लगाया है।

इस मामले में एफडीए ने गुरुवार को निर्देश भी जारी कर दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि फल विक्रेताओं को फलों पर स्टिकर चिपकाना बंद करने को कहा गया है। यह आदेश लागू होने के बावजूद भी अगर कोई फलों पर लगे स्टीकर की बिक्री करता है तो उस पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सेब, कीवी और ऑरेंज जैसे फलो पर लगने वाले यह स्टीकर प्रयुक्त रसायन उत्पाद को दूषित कर सकते हैं और इसे मानव उपभोग के लिए असुरक्षित बना सकते हैं। इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखतें हुए छत्तीसगढ़ में स्टीकर लगे हुए फलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।