हिमाचल में उपचुनाव के लिए आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, 21 अक्तूबर को होगा मतदान 

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. बता दें कि हिमाचल की दो विधानसभा सीट धर्मशाला व पच्छाद में उपचुनाव होने है. चुनाव को लेकर इन दिनों सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार पर जोर दिया है. 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शनिवार को चुनावी शोर थम जाएगा. रविवार को प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. प्रचार के बंद होने के बाद जिले से बाहर के नेता तत्काल जिला छोड़ देंगे. चुनाव आयोग ने भी अब चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. 21 अक्तूबर को चुनाव होने के बाद 24 को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएगें.