भारत की अंडर-19 टीम ने जीता वर्ल्ड कप 2018, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी मात

खबरें अभी तक। भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा. भारत ने 217 रनों का टारगेट 67 रन रहते हासिल कर लियाय मनजोत कालरा 101 और हार्विक देसाई 47 रनों पर नाबाद रहे. मनजोत ने 102 गेंदों की पारी में तीन छक्के और 8 चौके लगाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का दूसरा विकेट 131 के स्कोर पर गिरा. शुभमान गिल (31) को परम उप्पल ने बोल्ड किया. शुभमान ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. इससे पहले 71 के स्कोर पर कप्तान पृथ्वी शॉ (29) विल सदरलैंड की गेंद पर बोल्ड हुए थे. उन्होंने भी अपनी पारी में चार चौके लगाए.

भारतीय गेंदबाजों का फिर दिखा दम

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ढेर हो गई. ईशान पोरेल (2/30), कमलेश नागरकोटी (2/41), शिवा सिंह ( 2/36), अनुकूल रॉय (2/32) और शिवम मावी (46/1) की गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम बड़े स्कोर की तलाश में सफल नहीं हो पाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि परम उप्पल के बल्ले से 34 रन आए.

ऑस्ट्रेलिया को एक बाद एक झटके

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका शिवम मावी ने दिया. 216 के स्कोर पर रयान हेडली (1) को विकेट के पीछे हार्विक देसाई ने लपका. इसी स्कोर पर बैक्टर होल्ट (13)रन आउट हुए. 214 के स्कोर पर जैक इवांस (1) कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड किया. जोनाथन मेरलो (76) का बेशकीमती विकेट अनुकूल रॉय ने झटका. ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में मेरलो को शिवा सिंह ने  कैच किया. विल सदरलैंड (5) को विकेटकीपर देसाई ने शिवा सिंह की गेंद पर लपका.