दशहरा उत्सव में फिर फेल हुए पनीर व बर्फी के सेंपल,खोया की जगह बेची जा रही थी सूजी की बर्फी

ख़बरें अभी तक: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की आड़ में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है। अब विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय ढालपुर में नियमित हलवाई की दुकानों में छापा मारा। मोबाइल टेस्टिंग बैन के साथ पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब 20 हलवाई व अन्य दुकानों में छापा मारा। इस दौरान करीब 42 सैंपल भरे है। पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोबाइल टेस्टिंग बैन से 166 खाद्य पदार्थों के सैंपलों को भरा था, जिनमें से 28 सैंपल फेल पाए गए थे। अब बीते दो दिनों के भीतर विभाग ने ढालपुर से लोअर ढालपुर तक हलवाई के अलावा कैच, हल्दीराम आदि कंपनियों की ओर से बनाए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। जलेबी, बर्फी के अलावा दूध, पनीर, दही, सहित करीब एक दर्जन से अधिक मिठाई के सैंपल लिए गए।

इसमें पनीर और बर्फी के दो सैंपल फैल पाए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त भबीता टंडन ने कहा कि विभाग की टीम ने जिन हलवाई व अन्य दुकानों में छापा मारा, वह ढालपुर और लोअर ढालपुर में नियमित रूप से दुकान चलते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में लोग कई तरह की मिलावट करते हैं। ऐसे में इसे चेक करने के लिए सभी खाद्य वस्तुओं की जांच की जा रही है। टंडन ने कहा कि दशहरा से लेकर दिवाली उत्सव तक मिलावटी मिठाई बेचने की अधिक संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि विभाग इस पर नजर रखे हुए हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।