चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बोले भाजपा प्रत्याशी डा.राकेश

खबरें अभी तक। झज्जर से भाजपा प्रत्याशी डा.राकेश ने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने सरकारी नौकरी में ईमानदारी से अपने फर्ज व कर्तव्य निभाया है वैसा ही फर्ज वह राजनीति में रहकर ईमानदारी से निभाएगें। डा.राकेश झज्जर शहर व गांव तलाव के अलावा क्षेत्र के अन्य गांवों को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेशक जन्मभूमि उनकी सोनीपत रहीं है,लेकिन सच्चाई यह भी है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए बीस साल से झज्जर को अपनी कर्मभूमि बना रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का नारा बूथ जीता चुनाव जीतने वाला है।

वह भी कहते है कि जिस किसी को जो जिम्मेवारी मिलती है यदि वह अपनी उस जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाए तो सब कुछ सम्भव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में रहने के दौरान उन्हें पानीपत में बेटी बचाओ अभियान की जिम्मेवारी झज्जर जिले की मिली थी। उस पर ईमानदारी से काम करते हुए उन्होंने बेटी को बचाने के लिए एक अनूठी मुहिम चलाई और लिंगानुपात में जो झज्जर जिला देश में सबसे निचले पायदान पर था उसमें काफी सुधार हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास निष्ठावान कार्यकर्ताओं की फौज होती है तो उसे कांग्रेस जैसी पार्टी कभी नहीं हरा सकती।