राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने डीडीयू अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों और तीमामदारों से जाना हाल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज दीनदयाल अस्पताल का सुबह-सुबह औचक निरीक्षण करने पहुंचे। राज्यपाल को अस्पताल में देख कर अस्पताल प्रशासन भौंचका रह गया। मरीज और तीमारदार भी राज्यपाल को देखकर हैरान रह गए। सुबह करीब 10:00 बजे राज्यपाल अचानक दल बल के साथ अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल की सुविधाओं और कमियों के बारे में जाना। राज्यपाल ने अस्पताल में दाखिल मरीजों से भी बातचीत की और अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी है लेकिन बिस्तरों की कमी है। राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में जो कमियां है उन्हें सरकार के ध्यान में लाकर सुधारने का प्रयास किया जाएगा। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।