अरुण धूमल का बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष बनना लगभग तय, 23 को आएगा फैसला

ख़बरें अभी तक । हिमाचल को बीसीसीआई में एक अहम पद मिलना लगभग तय माना जा रहा है. बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को बीसीसीआइ का कोषाध्यक्ष पद मिल सकता है. उन्‍होंने सोमवार दोपहर बाद कोषाध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि, फैसला 23 अक्टूबर को आना है. बताया जा रहा है कोषाध्‍यक्ष पद के लिए किसी भी दूसरे प्रत्‍याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, ऐसे में अरुण निर्विरोध बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष बन सकते हैं.अनुराग ठाकुर के बाद उनके छोटे भाई अरुण हिमाचल की ओर से बीसीसीआई में दूसरे ऐसे पदाधिकारी होंगे, जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली है. केंद्र में अनुराग ठाकुर का मंत्री होना और बीसीसीआई में उनकी पुरानी पैठ ने भी अरुण को इस पद तक पहुंचाया है.