अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में सीएम ने की बड़ी घोषणा, देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसद बढ़ाया

ख़बरें अभी तक: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के देव समागम में आने वाले जिला भर के देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसद बढ़ा दिया गया है। वहीं, बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह पर किया। सोमवार दोपहर को जिला मुख्यालय कुल्लू में ढालपुर स्थित कलाकेंद्र से मेले के समापन की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि घाटी का यह देव समागम सफल रहा, जिसमें आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं का सभी को आदर-सत्कार करना चाहिए। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार देव गुर के लिए भी 1 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कल का दिन भी पूरा कुल्‍लू में बीता और आज का भी। आपने मेरी लाज रखी, आज ज्यादा संख्या में आए। कई बार स्टेज पर ज्यादा होते हैं और सामने कम रह जाते हैं।

सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत 13 योजनाओं और 13 करोड़ खर्च, 90 करोड़ अलग से सिंचाई योजना पर खर्च होंगे, 37 करोड़ की लागत से शहर को मिलेगा पानी। सीएम ने डेढ़ साल में सुंदरनगर से मनाली तक फोरलेन कार्य पूरा करने का आदेश दिया। वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भल्याणी से मठासोर के लिए सर्वे होगा। यहां गौरू डुग को विकसित करेंगे। पीएम रोहतांग की टनल का जिक्र करते हैं, हम इसे पर्यटन की दृष्टि से पूरा करेंगे। दिसंबर में रोहतांग सुरंग का काम पूरा होना मुश्किल है। काम जब भी पूरा होगा, प्रधानमंत्री ही इसका उद्घटान करेंगे। पीएम स्वयं टनल से लाहुल जाएंगे, ऐसी उन्‍होंने इच्‍छा जताई। प्रेस भवन में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निष्पक्ष समाज के लिए निष्पक्ष मीडिया का होना जरूरी है और समाज को भी नई राह दिखाने की दिशा में आज का मीडिया कार्य कर रहा है।