मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुल्लु जिला के दो दिवसीय दौरे पर

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह साढे ग्यारह बजे कुल्लू पहुंचेंगे। सबसे पहले वह अटल सदन के पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का शिलान्यास और नागूझौड़-माशना-थाच रोड, पालीटैक्निक कालेज भवन और जिलाधीश कार्यालय भवन का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रथ मैदान में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सामूहिक देवधुन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

शाम छह बजे मुख्यमंत्री प्रदर्शनी मैदान में विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे और उसके बाद लालड़ी नृत्य में भाग लेंगे। लगभग साढे सात बजे मुख्यमंत्री सरवरी होटल परिसर में नगर परिषद के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद करीब साढे आठ बजे लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

गोविंद सिंह ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री सुबह साढे दस बजे ढालपुर में प्रेस क्लब कुल्लू के भवन का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद ग्यारह बजे लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2019 का समापन करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।