टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

खबरें अभी तक। टीवी अभिनेत्री पायल रोहतगी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। रिएलिटी शो स्टार के तौर पर पहचान बनाकर मशहूर हुई पायल रोहतगी का एक बयान उनपर ही भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पायल रोहतगी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

सूत्रों के मुताबिक चर्मेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पायल रोहतगी ने नेहरू परिवार को बदनाम करने के मकसद से झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है। दरअसल पायल रोहतगी ने 21 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद से ही इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

चर्मेश शर्मा का आरोप है कि पायल रोहतगी ने वीडियों में मोतीलाल नेहरू का अपमान किया है और उनकी पत्नी को बदनाम करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। फिलहाल चर्मेश शर्मा की शिकायत के बाद पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा-66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने पायल के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।