ऑड-ईवन योजना में इस बार CNG गाड़ियों को नहीं मिलेगी छूट, जानिए क्या बोले सीएम केजरीवाल

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में प्रदुषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार 4 नवंबर से ऑड-ईवन सिस्टम को शुरू करने जा रही है. खास बात यह है कि इस बार इस योजना के तहत सरकार ने CNG गाड़ियों को भी छुट नही दी है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 4 नवंबर से ऑड-ईवन योजना लागू करने का एलान किया था. दिल्ली सरकार ने आज बताया है कि ऑड-ईवन योजना में इस बार सीएनजी गाड़ियों को भी छूट नहीं मिलेगी. हालांकि केजरीवाल ने बताया है कि महिलाओं को ऑड-ईवन योजना में छूट दी जाएगी.बता दें कि दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी. दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दीवाली के मौके पर कम पटाखे जलाने की अपील भी की है. केजरीवाल ने कहा है कि सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है.