शहीद संजीवन राणा के परिवार से किए वायदे होंगे पूरे

खबरेंअभी तक। शाहपुरपठानकोट एयरबेस आतंकी हमले में कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सिहुवां पंचायत के संजीवन राणा को शहीद हुए 2 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है, मगर अभी तक पिछली सरकार में मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं शहीद परिवार के घर में की थीं, वे पूरी नहीं हो पाई हैं।

जिनमें से मुख्य तौर पर शहीद परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी जो आज तक नहीं मिली, वहीं शाहपुर कालेज का नाम शहीद के नाम पर रखना, इस पर भी अमल नहीं हुआ है। यह मांग शहीद की पत्नी पिंकी देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को आश्वासन दिया कि वो जल्द उनके साथ किए गए वायदों को पूरा करेंगे। इस मौके पर शहीद की बेटी शिवानी व बेटा शुभम सहित कई लोग मौजूद रहे।