LSP के बादशाहपुर से प्रत्याशी सतीश यादव ने किया चुनाव प्रचार, जनता को बताए LSP के 6 अहम मुद्दें

हरियाणा में चुनावी जंग जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे मुकाबला कड़ा होता जा रहा है । हर राजनीतिक पार्टी एक दूसरे को पटखनी देने के लिए तैयार है. इसी कडी में हरियाणा की एक साल पुरानी पार्टी LSP के बादशाहपुर से प्रत्याशी सतीश यादव भी जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। जिसके लिए सतीश यादव ने आज अपने दौरो की शुरूआत खेंटावास से की. जिसके बाद वो सिकंदरपुर, दुंडाहेडा, सरौल से होते हुए नाथुपुर पहुंचे।
अपने दौरे में सतीश यादव ने जनता को LSP पार्टी के मुद्दों के बारे में जनता को बताया. साथ ही कहा कि कैसे अब तक सरकारों ने जनता को लूटने का काम किया है।
आपकों बता दें कि एलएसपी पार्टी के 6 मुद्दे अहम हैं जिनको लेकर वो काम कर रहे हैं। पहला मुद्दा 100 प्रतिशत आरक्षण है, दूसरा एक परिवार एक रोजगार, तीसरा मुद्दा मनरेगा को किसान और मजदूर से जोड़ना, चौथा मुद्दा हम दो, हमारे दो, पांचवा मुद्दा राज्य सभा समाप्त के बिना प्रजातंत्र कठपुतली है, छठे मुद्दा विधवा, विक्लांग एवं वृध्दा पेंशन है।