हिमाचल को टीबी मुक्त बनाने का अभियान, बिलासपुर में दिया गया आयुर्वेद अधिकारियों को प्रशिक्षण

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान में बिलासपुर जिला में प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत जिला भर के आर्युवेद चिकित्सा अधिकारियों एवं फार्मासिस्टों को भी टीबी उन्मूलन के लिये प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। जिसमें टीबी रोग विशेषज्ञों ने इस बीमारी से रोकथाम करने के उपाय बताये और इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान जिला भर के सभी आयुर्वेद अधिकारियों ने भाग लिया।

वहीं जिला आयुर्वेद अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान को जिला में प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिये सभी आयुर्वेद अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है और टीबी मुक्त बनाने के लिये अपना सहयोग देने का आह्वान किया गया है।