कुल्लू: रथ मैदान में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता, महिला कबड्डी की 18 टीमें लेंगी हिस्सा

ख़बरें अभी तक: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दूसरे दिन रथ मैदान में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। यह खेले 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी। 3 दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल, रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा। वहीं, पहली बार इन खेलों के लिए महिला टीमों को भी आमंत्रित किया गया है। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के लिए वॉलीबॉल की 32 टीमें आमंत्रित है। वहीं कबड्डी के पुरुषों की 40 टीमें भाग लेगी।

महिला वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता के लिए 18 टीमें भी ढालपुर मैदान में पहुंची है। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पहली बार महिला टीमों को भी खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है जो एक सराहनीय पहल है। वहीं इस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। अबकी बार खेल समिति द्वारा इनामी राशि को भी बढ़ाया गया है ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।