हिमाचल में 12 अक्तूबर तक खिली रहेगी धूप, बारिश से मिलेगी राहत

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी. मैदानी इलाकों में 12 अक्तूबर तक बारिश के कोई आसार नहीं है. मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी दो-तीन दिन एकाध स्थानों पर ही मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है. 10 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी. बता दें कि हिमाचल में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा. प्रदेश में हुई लगातार बारिश लोगों को लिए मुसीबत बन गई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने लोगों को लिए राहत भरी खबर दी है. राज्य के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 22.6, सुंदरनगर 27.8, भुंतर 27.0, कल्पा 20.3, धर्मशाला 23.8, ऊना 30.8, नाहन 27.3, सोलन 27.2, कांगड़ा 28.6, बिलासपुर 29.0, हमीरपुर 28.8, चंबा 26.2, डलहौजी 17.1 और केलांग 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.