बिलासपुर में 9 नवंबर से राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स होगी शुरु, प्रदेश भर से जुटेंगे 1हजार से अधिक खिलाड़ी

ख़बरें अभी तक: तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्ज़ गेम्स 2019 प्रतियोगिता आगामी 9 नवंबर से 11 तक बिलासपुर के लुहणु मैदान में कहलूर स्पोर्टस कांपलैक्स में आयोजित होंगी। इन खेलों के दौरान प्रदेश भर के1हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। मास्टर्स गेम्स में विभिन्न  प्रकार की 12 खेल प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।

जिनमें एथलेटिक्स, हॉकी, बास्केटबॉल,फुटबाल,वॉलीवाल, हैंडबाल, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग, लांग टेनिस, टेबल टेनिस, शूटिंग, बैडमिंटन रहेगीं। सभी प्रतियोगिताएं 30 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के लोगों के लिये होगी। खास बात यह भी है कि इस बार की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं लुहणु मैदान में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रैक्स पर पहली बार आयोजित होंगी।