जनप्रतिनिधी राजा नहीं बल्कि जनता का मजदूर होता है: सतीश नांदल

ख़बरें अभी तक। हरियाणा की सबसे हॉट गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा के उम्मीदवार सतीश नांदल ने हलके के दर्जनों गांवों का दौरा किया और अपने काम को लेकर लोगों से वोट मांगे। नांदल ने कहा कि जनप्रतिनिधी जनता का सेवक होता है, लेकिन कुछ लोग खुद को राजा समझने लग जाते हैं। जनप्रतिनिधी को लोग इसलिए चुनते हैं कि वे सुख-दुख में उनके काम आए और उनके साथ खड़े रहे। मैंने अपने सामर्थ्य के मुताबिक लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ा होने की कौशिश की, अब जनता को तय करना है, जनता उन्हें कितना सहयोग करती है।

नांदल ने चौपाल के अन्दर खड़े होकर लोगों से पूछा कि वे खुद बताएं कि उन्होंने जिस प्रतिनिधी को पिछली बार चुना, वे कितनी बार उनके बीच में आते हैं। पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए नांदल ने कहा कि उनको तो इस क्षेत्र में नींद भी नहीं आती, सोते भी दिल्ली हैं। इस बार जनता को तय करना है कि उन्हें वह चाहिए जो दिन-रात उनके बीच में रहता है या फिर वह जो पांच साल में एक बार शक्ल दिखाते हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान सतीश नांदल ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की जमकर सराहना की और कहा कि सीएम मनोहरलाल ने पूरे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास किया है, वरना गढ़ी सांपला किलोई के भी बुरे हालात होते। इस दौरान उन्होंने गढ़ी सांपला, कुलताना, नयाबांस और भैंसरू समेत कई गांवों में जनसभाएं की।