मुख्यमंत्री योगी 32वे सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का उद्घाटन किया

खबरें अभी तक। फरीदाबाद में 32वे सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुचे जहां उन्होंने ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। ये पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश को मेले में थीम स्टेट बनाया गया है। योगी ने हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्राचीन संबंधों का भी जिक्र किया।

इस मौके पर हरियाणा और उत्तरप्रदेश की सरकारों के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर एक MOU भी साइन किया गया। जिसके तहत हरियाणा रोडवेज़ की बसें प्रतिदिन उत्तरप्रदेश में 66000 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगी और उत्तरप्रदेश रोडवेज़ की बसे हरियाणा में प्रतिदिन 50 हज़ार किलोमीटर तक चल सकेंगी।

सीएम योगी ने यूपी और हरियाणा के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि महाभारत काल विवाद यूपी की जमीन को लेकर था जबकि युद्ध हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ।