खाद्य विभाग की टीम ने मारा देसी घी की फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में किया घी बरामद

खबरें अभी तक। त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए एफडीए विभाग ने छापेमार कार्यवाही को तेज कर दिया है। एफडीए विभाग ने आज तालानगरी स्थित एक देसी घी की फैक्टरी पर छापा मारा है। मौके से टीम ने देसी घी बनाने की सामग्री व भारी मात्रा में नकली देसी घी को बरामद किया है। आपको बता दें कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ताला नगरी में नकली देसी घी की फैक्ट्री वर्षों से चल रही थी। सूचना पर पहुंची एफडीए टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में देसी घी व घी बनाने की सामिग्री को बरामद कर लिया है।

खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी ने बताया की विभाग ने नकली देसी घी घी फैक्ट्री को पकड़ा है। यहां भारी मात्रा में देसी घी को बरामद किया है। यह देसी घी वनस्पति तेल अन्य ब्रांड के तेलों से तैयार किया जा रहा था। जोकि प्रतिबंधित है। फिलहाल देसी घी की जांच हेतु सैंपल भरे गए हैं। प्रयोगशाला जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। अभी सैम्पल के तौर पर लिए गए देसी घी को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।